Top 5 Insurance Company In India 2022 - Edutechrt.in

Top 5 Insurance Company In India 2022

Top 5 Insurance Company In India 2022

भारत की 5 बेस्ट Insurance Company : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हमारी वेबसाइट के आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं प्राइवेट जीवन बीमा Company की शुरुआत में उत्तरा समिति की सिफारिश के अनुसार साल 1999 में की गई थी। और इसमें कुछ महत्वपूर्ण निजी क्षेत्रों के कारोबार में प्रवेश करने की परमिशन मिल गई थी और दूसरी तरफ भारतीय नियामक और विकास प्राधिकरण यानी कि आईआरडीए का गठन किया गया था। साल 2000 में आईआरडीए पारित हुआ उसके बाद बहुत सारी प्राइवेट सेक्टर की बीमा Company भारत में बीमा बाजार में काम करने लगी।




तो दोस्तों और इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको ऐसी 5 बेस्ट Insurance Company जो कि भारत में स्थित है। उसकी लिस्ट लेकर आए हैं और आपको यह बताएंगे कि यह आपको कौन-कौन सी सुविधाएं और आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं। इस लिस्ट में कुछ गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को शामिल किया गया। गवर्नमेंट सेक्टर की कंपनियों को आप सभी लोग जानते ही होंगे एलआईसी लाइफ Insurance कारपोरेशन ऑफ इंडिया जो कि भारत की सबसे बड़ी और भरोसेमंद सरकारी Company में शुमार है। तो अब जान लेते हैं कि भारत की Top 5 बीमा Company कौन-कौन सी है।

Top 5 Insurance Company इन इंडिया

दुरुस्त जानते हैं कि भारत में कार्यरत Top 5 Insurance Company कौन-कौन सी है और कौन-कौन से क्षेत्र में काम कर रही हैं। इनका रिवेन्यू ग्रोथ और इस Company की क्या वैल्यू सन है। Company कब शुरू हुई थी और कौन से क्षेत्र में सबसे अधिक प्रसिद्ध है।

तू चली आगे बढ़ते हैं और भारत की Top 5 Insurance Company कौन कौन सी है इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं। ताकि आपको कभी भी Insurance यानी कि विमान खरीदने की जरूरत पड़ी। तो आप सही Company से लगती कर सके ताकि आपको आगे चलकर कभी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

भारत की Top 5 Insurance Company

1) LIC (लाइफ इंश्‍योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)

लाइफ Insurance कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया भारत की सबसे बड़ी Company मानी जाती है जिससे हर कोई लाइफ Insurance कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नाम से जानते हैं। और यह Company बीमा सेक्टर में सबसे पहले नंबर पर आती है एलआईसी Company भारत के शासन के अधीन काम करती है। मतलब यह Company गवर्नमेंट द्वारा अक्टूबर की गई है लाइफ Insurance कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार लाइफ Insurance पेंशन प्लान और सामूहिक बीमा की सुविधा प्रदान करती है। एलआईसी Company के अनेक ब्रांच स्थित है जैसे कि

Life insurance corporation of India international

LIC हाउसिंग फाइनेंस
LIC लंका
LIC नेपाल
LIC HFL केयर होम्स



लाइफ Insurance कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी कि एलआईसी के साथ 900000 एजेंट काम करते हैं। इसके अतिरिक्त 12 मिलियन से अधिक पॉलिसीहोल्डर है और सभी तक Company ने 120 मिलियन पॉलिसी अपने कस्टमर को दे रखी है। एलआईसी Company की स्थापना 1956 में की गई थी इस Company का मुख्यालय मुंबई में स्थित है यह Company 1964 कार्यरत है।

2) Bajaj Insurance (बजाज एलियांज जनरल Insurance)

बजाज एलियांज जनरल Insurance पॉलिसी बजाज Company के द्वारा चलाई जाती है। जो कि वही कल्याणी की मोटरसाइकिल के क्षेत्र में औलाद Company का नाम पहले आता है इसके साथ प्रॉपर्टी बीमा में यह Company काम करती है। उस Company का रिवेन्यू ऑफ सोर्स मोटरसाइकिल के चित्र से हैं जो कि ऑटोमेटिक Insurance करती है इस Company हमारे भारत में 200 से अधिक कारपोरेट ऑफिस है। और यह Company 2000 से अपनी सुविधाएं लोगों को दे रही है अब जान लेते हैं कि बजाज एलियांज जनरल Insurance किन-किन क्षेत्र में काम करती है।



ऑटो सेक्टर
प्रॉपर्टी सेक्टर
हेल्थ सेक्टर
होम ओनर्स
ट्रेवल सेक्टर
कामर्सिअल सेक्टर

3) ICICI प्रूडेंशियल लाइफ Insurance

आईसीआईसीआई एनसीएल लाइफ Insurance Company लाइफ Insurance के क्षेत्र में काफी विश्वसनीय Company है। और यह Company लगातार तीन साल से अपनी सुविधाएं लोगों को दे रही है प्राइवेट लाइफ Insurance Company का खिताब हासिल कर चुकी है। इस Company के पूरे भारत में 2000 के आसपास ब्रांच हैं और 200000 से 30 के एडवर्टाइज है इस Company ने नेशनल फाइनेंस रेटिंग AAA लाइफ इंश्‍योरेंस के क्षेत्र में हासिल की है। यह Company लाइफ Insurance में डील करती है यानी कि लाइफ Insurance पॉलिसी लोगों को प्रदान करती है।

4) HDFC स्‍टैण्‍डर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस

एचडीएफसी Company का नाम भी आपने कभी ना कभी अवश्य सुना होगा और यह Company Insurance के क्षेत्र में काफी ज्यादा पॉपुलर इस Company को एचडीएफसी लाइफ के नाम से जाना जाता है। यह व्यक्तिगत बीमा और समूह बीमा के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है। एचडीएफसी लाइफ Company 700 से अधिक शहरों और 600 ब्रांच के मध्य कार्यरत है साथ ही इसके पास दो लाख से अधिक फाइनेंसियल एडवाइजर है।

5) बिरला सन लाइफ इंश्‍योरेंस (Birla Sun Life)

बिरला सन लाइफ Insurance एक ज्वाइंट वेंचर Company है जो कि इंडिया की Company है। और सन लाइफ में जो कि कनाडा की Company है एक बहुत ही अच्छी Insurance Company मानी जाती है। और बहुत सारे देशों में अपना बिजनेस कर दिए इस Company की स्थापना 2001 में की गई थी। claim settlement रेश्यो के बारे में बात की जाए तो 2019 से 20 में 97.54% इस Company का आ रहा है यह Company यूनिट रेटिंग लाइफ Insurance प्लान प्रदान करती है। यह Insurance के क्षेत्र में काफी योगदान दे रही हैं और वर्तमान समय में 5 निजी बीमा कंपनियों के साथ शीर्ष स्थान पर है।

LIVE CRICKET APP

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप लोगों को बताया है Top 5 Insurance Company In India 2022 यहां पर मैंने आपको भारत की सबसे बेस्ट 5 बीमा कंपनियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की है। तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी यह जानकारी जरुर पसंद आई होगी और पसंद आती है और आपके लिए उपयोगी साबित रहती है। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें बाकी आपको मेरी इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना है। या कोई सुझाव देना है तो नीचे कमेंट सेक्शन के द्वारा हमारे तक पहुंचा सकते हैं। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे तथा आपकी समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे आज के लिए बस इतना उमरा खा चुके पोस्ट में धन्यवाद।



Leave a Comment

x