PUBG Mobile Game क्या है और डाउनलोड कैसे करें? 2023
PUBG मोबाइल क्या है? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हमारी वेबसाइट के आर्टिकल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है क्या आप लोग जानते हैं कि PUBG मोबाइल क्या है? PUBG PC क्या है? PUBG डाउनलोड कैसे करें? PUBG कैसे खेलते हैं? और PUBG की फुल फॉर्म क्या है? यदि आपके मन में इस प्रकार के सवाल आते हैं। और अभी तक आपको इन सवालों का जवाब नहीं मिला है। तो आपको हमारे होते हुए चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप इन सभी विषयों के बारे में अच्छी तरह से जान जाएंगे।
क्योंकि आज के जमाने में हर स्तर पर पब जी मोबाइल की चर्चा हो रही है खासतौर पर उन लोगों के लिए जो Game की तरफ अधिक आकर्षित रहते है। क्योंकि PUBG एक मोबाइल Game एप्लीकेशन है जो Gamers को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। क्योंकि PUBG एक Game है जो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। और यह Game अभी तक सबसे अधिक सेल होने वाले Games की लिस्ट में शामिल हो चुका है।
PUBG मोबाइल Game क्या है?
इसीलिए जो लोग अपने खाली समय में अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर Game खेलना पसंद करते हैं और Game खेलने के शौकीन हैं। उन लोगों को पब जी मोबाइल के बारे में जरूर पता होना चाहिए क्योंकि यह आपको एक अलग इंप्रेस डालता है। जिससे आप इसे एक बार खेलने के बाद आगे और खेलने का मन करेगा तो चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं। कि आखिर PUBG Game क्या है और इसकी फुल फॉर्म भी।
PUBG Game क्या है PUBG की फुल फॉर्म
PUBG का पूरा नाम “Player Unknown’s Battle Ground” है। यह एक एक्शन Game है। जो कि पब जी मोबाइल यानी कि एंड्राइड मोबाइल के लिए और PUBG PC यानी कंप्यूटर के लिए बनाया गया है। आप किसी भी प्लेटफार्म पर इस Game का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
PUBG Game की बढ़ती इस लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। इस Game को मोबाइल यूजर के लिए अवेलेबल करना क्योंकि यह Game 2017 में पहले विंडोस के लिए तैयार किया गया था। परंतु का विषय एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर खेला जा सकता है। इसलिए स्मार्टफोन अधिक इस्तेमाल होने की वजह से लोग PUBG मोबाइल को खेलना अधिक पसंद कर रहे हैं।
PUBG Game एक एक्शन सर्वाइवल Game एप्लीकेशन है। क्योंकि इस Game को जीतने के लिए आपको लास्ट तक इसमें जिंदा रहना पड़ता है और जो अंत में इस Game में बना रहता है। वह इस Game के अंदर जीत हासिल करता है तो चलिए जान लेते हैं। कि पब जी मोबाइल में आपको क्या-क्या मिलेगा और क्या पब जी मोबाइल की रिक्वायरमेंट्स है।
Official PUBG on Mobile
High-quality Graphics and HD Audio
Realistic Weapons
Travel in Style
Team Up with Friends
Fair Gaming Environment
Pubg mobile Games Requirement
1) आपके पास मोबाइल फोन के अंदर अच्छा खासा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2) PUBG मोबाइल में खेलने के लिए आपके पास मोबाइल एंड्राइड वर्जन लॉलीपॉप से ऊपर होना चाहिए।
3) मोबाइल स्क्रीन का साइज (approx. 5 इंच) सही होना चाहिए
4) PUBG मोबाइल Game के लिए 2GB रैम होना जरूरी है।
PUBG PC Games रिक्वायरमेंट्स
1) आपके कंप्यूटर और लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्शन भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए।
2) पब जी मोबाइल PC में खेलने के लिए 64-bit processor operating system होना चाहिए
3) PUBG Game PC के लिए 6gb ram में होनी चाहिए।
4) PUBG Game PC के लिए 30GB का स्टोरेज हो।
5) PUBG Game PC के लिए DirectX Version 11 होना चाहिए
6) PUBG Game PC के लिए 2GB ग्रैफिक्स हो।
7) PUBG Game PC के अंदर खेलने के लिए कम से कम इंटेल कोर i3-4340 / AMD FX-6300 processor होना चाहिए।
PUBG PC और PUBG मोबाइल Game कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों PUBG मोबाइल को डाउनलोड करने से पहले हम आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहते है। कि इस Game को मोबाइल फोन के अंदर डाउनलोड करने के लिए PUBG मोबाइल Game रिक्वायरमेंट्स को जरूर ध्यान में दे जो कि आप को पहले से ही ऊपर बता दी गई है। क्योंकि PUBG मोबाइल Game का साइज 1GB और यह एक हाई क्वालिटी Game है यदि आप इसी एंड्राइड मोबाइल फोन में खेलना चाहते हैं। तो चलिए जान लेते है कि PUBG मोबाइल डाउनलोड कैसे करें? स्टेप बाय स्टेप।
Step 1
दोस्तों PUBG मोबाइल Game को खेलने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। और वहां पर जाकर आपको सर्च बार में PUBG लिखकर सर्च करना है।
Step 2
फिर आपके सामने PUBG मोबाइल Game आ जाएगा और उसी के सामने आपको इंस्टॉल का बटन दिखाई दे रहा होगा।
Step 3
तो आपको इंस्टॉल वाले बटन पर क्लिक करना है फिर यह Game आपकी मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा। उसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाकर खेलना स्टार्ट कर देना है।
दोस्तों वैसे आपको पता ही होगा कि इस गैम का साइज़ बड़ा है। तो डाउनलोड होने में थोड़ा समय लग जाएगा फिर आप इस Game को खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाए।
यदि आप लोगों कंप्यूटर और लैपटॉप में इस Game एप्लीकेशन को खेलना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको 999 रुपए देने पड़ेंगे लेकिन अगर आप ब्लूस्टैक एप्लीकेशन का यूज करते हैं। तो शायद आप इसे बिल्कुल फ्री में कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल सकते हो।
PUBG Game कैसे खेले?
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया था कि यह एक एडवेंचर सर्वाइवल वाले एक्शन गया है और इस Game को शुरू करने के लिए आपके पास फेसबुक आईडी होनी चाहिए ताकि आप का रिकॉर्ड सेफ रहे।
वैसे इसके अंदर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं एक सिंगल प्लेयर के लिए और दूसरा मल्टीपल प्लेयर्स के लिए यदि आप इस Game को जीतना चाहते हों। हो तो इसमें आपको मल्टीप्लेयर के साथ खेलना पड़ेगा। इससे आपको इस Game को जीतने में सहायता मिलती है।
यदि आप मल्टीपल प्लेयर्स के साथ खेलना चाहते हैं तो आपको अपने फेसबुक फ्रेंड्स को उसके लिए इनवाइट करना होगा। और आपको अपनी एक टीम बनाकर खेलना होगा। यदि आप चाहे तो अकेले भी इस Game को खेल सकते हैं और Game 100 प्लेयर्स के बीच में खेला जाता है।
जैसे ही आपको पैराशूट से नीचे उतार दिया जाएगा उस समय खिलाड़ी को बिना कपड़ों के देखा जाता है आपको सबसे पहले अपने लिए वेपंस सर्च करने होते हैं। इस Game की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको रेड कलर के सर्कल में रहना पड़ेगा यदि आप उससे बाहर हो जाते हैं तो मर जाएंगे। और शुरुआत में ही है सरकल बड़ा होता है और धीरे-धीरे छोटा होता चला जाता है जो इस Game को और भी मुश्किल बना देता है।
इस तरह आपको रेड सर्कल्स को ध्यान में रखना पड़ेगा और अपने टारगेट तक पहुंचना है। और लास्ट में हंड्रेड प्लेयर्स मैसेज जो बचता है वहीं इस Game का विजेता होता है।
PUBG 2.5
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करती हूं आपको मेरी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि PUBG मोबाइल Game क्या है? और PUBG की फुल फॉर्म क्या है? हालांकि मुझे इस Game के बारे में अधिक एक्सपीरियंस नहीं है। इसीलिए PUBG Game से संबंधित कोई भी सवाल रह गया हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बता सकते है। साथ ही साथ इसलिए अपने Gamers दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
PUBG Game की बढ़ती इस लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। इस Game को मोबाइल यूजर के लिए अवेलेबल करना क्योंकि यह Game 2017 में पहले विंडोस के लिए तैयार किया गया था। परंतु का विषय एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर खेला जा सकता है।