Phonepe से Bike Insurance कैसे करे 2022

Phonepe से Bike Insurance कैसे करे 2022

Phonepe से Bike Insurance कैसे करें? : नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते ही होंगे आज के जमाने में Bike Insurance करवाना इतना ज्यादा जरूरी होता है। जिसे भी आपकी और आपकी गाड़ी की सुरक्षा हो सके और यह पॉलिसी आप सभी लोगों के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Phonepe से Bike Insurance कैसे करते हैं? तथा इससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है।

इसके बाद आप बड़ी आसानी से अपने Phonepe के द्वारा मोबाइल Application की सहायता से बहुत ही कम समय के अंदर Bike Insurance कर सकते हो।

Bike Insurance क्या होता है?

दोस्तों यदि हम आपको आसान सी भाषा में समझाएं तो Bike Insurance क्या होता है? यह तो आप थोड़ा बहुत तो जरुर जानते होंगे जब हम किसी वाहन की क्षति होने से बचाने से पहले उसका बीमा करवाते हैं। जिससे कि किसी दुर्भाग्यवश उसका किसी प्रकार का नुकसान हो जाता है तो उस नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। इस प्रकार पॉलिसी को हम Bike Insurance या वाहन Insurance कहते हैं।

Phonepe से Bike Insurance कैसे करें?

आज के जमाने में Phonepe से Bike Insurance करवाना काफी ज्यादा चर्चित है। अगर आप नहीं जानते हैं कि Phonepe से Bike Insurance कैसे करते हैं तो नीचे हम आपको इसकी पूरी प्रोसेस बता रहे हैं। जिसे फॉलो करके आप भी बड़ी आसानी से फोन पे के द्वारा Bike Insurance करना सीख जाओगे।

Phonepe से ही Bike Insurance क्यों खरीदें?

यह सवाल हर किसी के मन में अक्सर आता रहता है कि Phonepe से Bike Insurance क्यों करना चाहिए। तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहती हूं कि आज के जमाने में paytm के बाद Phonepe सबसे अधिक चर्चित मोबाइल Application है जिसकी सहायता से Bike Insurance आपको तुरंत मिल जाएगा जिसके ऐड आपने अक्सर टीवी या मोबाइल पर जरूर देखे होंगे।

Phonepe से Bike Insurance के फायदे

Bike Insurance करवाने के लिए हमें कई प्रकार की उपाधि मिलते हैं यदि आप नहीं जानते हैं। कि Bike Insurance के द्वारा हमें कौन-कौन से लाभ प्राप्त होते हैं। तो नीचे कमेंट के द्वारा आप को विस्तार से बताया जाएगा जो कि कुछ इस प्रकार है।

सबसे पहले आपको सामाजिक सुरक्षा और मानसिक अशांति का आभास होता है।

• किसी भी वजह से अपनी गाड़ी का नुकसान होने पर इसकी भरपाई हेतु बीमा कावर ले सकते हैं।

• यदि वाहन चलाते समय आपके साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो जाती है तो इसकी भरपाई बीमा कंपनी करती है।

• यदि आपके द्वारा किसी अन्य को क्षति पहुंचती है तो उसकी भरपाई के लिए सामने थर्ड पार्टी के ऊपर लगाती है तो उसका निवारण भी बीमा कंपनी करती है।

• ट्रैफिक सिग्नल पर अक्सर ट्रैफिक पुलिस से मांगी जाने वाले Bike Insurance के कागज ना होने पर कट सकता है।

• अपने किसी भी वाहन का Insurance करवाने से पहले किसी कंपनी की लिस्ट कहीं अधिक है लेकिन नीचे हमने आपको कुछ खास और सबसे पॉपुलर और बहुचर्चित Bike Insurance करने वाली कंपनियों की लिस्ट बता रखी है आप किसी भी कंपनी के द्वारा Bike Insurance कर सकते हैं।

Bike Insurance Company की लिस्ट

  • 1) IFFCO Tokio General Insurance
    2) Royal Sundaram General Insurance
    3) The Oriental Insurance Company
    4) HDFC ERGO General Insurance
    5) Universal Sompo General Insurance
    6) Tata AIG General Insurance
    7) The New India Assurance
    8) SBI General Insurance
    9) Bajaj Allianz General Insurance
    10) Future Generali India Insurance
    11) Bharti AXA General Insurance
    12) ICICI Lombard General Insurance

Phonepe से Bike Insurance कैसे करते हैं इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1

तो सबसे पहले स्टेप में आपको अपने मोबाइल के अंदर Phonepe Application को ओपन करना है। यदि आपके पास यह ऐप नहीं है तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 2

अब आपको Phonepe Application ओपन करना है फिर आप उस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको थोड़ा स्क्रोल डाउन करने पर Insurance का ऑप्शन मिल जाएगा। तो आपको Bike Insurance इन लिंक पर क्लिक करना है।

Step 3

फिर आपके सामने पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी गाड़ी का नंबर डालकर सबमिट करना है। फिर आपको अपनी गाड़ी का मॉडल नंबर चुनकर क्लिक करें।

Step 4

अगले स्टेप में आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डेट डालकर पॉलिसी एक्सपायरी की डिटेल और टाइप करके व्यू कोट्स लिंक को लाइक करना है।

Step 5

फिर आपके सामने Bike Insurance करवाने वाली कंपनी के प्लान दिखाई देंगे। जिसमें आपको अपनी सहूलियत के अनुसार प्लान सिलेक्ट करके नेक्स्ट वाली लिंक पर क्लिक करना है।

Step 6

उसके बाद आप से संबंधित पर्सनल जानकारी नीचे वाले बॉक्स में पूछी जाएंगी तो आपको सब कुछ अच्छी तरह से भरने के बाद कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करना है।

Step 7

अब आपके सामने लास्ट स्टेप रह जाएगा जिसमें एक पेज ओपन होगा जहां पर आपको नीचे Bike Insurance की राशि दिखाई दे रही है। जिसके बाद आपको buy Now वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और पेमेंट कंप्लीट कर देनी है।

Step 8

अब आप Phonepe के पेमेंट गेटवे पर पहुंच जाएंगे जहां आपको यूपीआई या अन्य पेमेंट मेथड के अनुसार Phonepe पर अपना पे बटन पर क्लिक करके Phonepe के द्वारा अपनी बाइक का Insurance कर सकती हो।

तो दोस्तों इस प्रकार आप मेरे द्वारा बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से Phonepe के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल का Insurance करवा सकते हैं जो कि बिल्कुल सरल प्रोसेस है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है Phonepe से Bike Insurance कैसे करें 2022 अगर आपको मेरी यह जानकारी अच्छी लगती है। और आप के लिए उपयोगी साबित होती है तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करना बाकी आपको मेरी इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना हो तो नहीं पूछ सकते हैं।

1 thought on “Phonepe से Bike Insurance कैसे करे 2022”

Leave a Comment

x