Mobile से Passport Size Photo कैसे बनाएं? 2022
Mobile से Passport Size Photo कैसे बनाएं? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि Mobile से Passport Size Photo कैसे बना सकते है। यदि आप लोगों के पास कंप्यूटर उपलब्ध नहीं है। और आप अपने Mobile फोन के द्वारा ही Passport Size Photo बनाना सीखना चाहते हैं तो आज बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि मैं आपको इसके लिए सहायता करूंगी। Passport Size Photo बनाने के लिए नीचे में आपको दो तरीके बताने वाली हूं। जिनमें से आप पहला Mobile एप्लीकेशन के द्वारा दूसरा ऑनलाइन आपको जो भी सही लगे उस तरीके के द्वारा Passport Size Photo बनाना सीख सकते हैं।
Passport Size Photo बनाने के लिए हम लोग अधिकतर Photoशॉप का ही यूज करते हैं लेकिन Photoशॉप के लिए कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन इस पोस्ट में हम आपको जिस एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं। यह Photoशॉप से काम नहीं है Photoशॉप से भी अच्छा Passport Size Photo बनाकर देगा यह एप्लीकेशन तो चलिए जान लेते हैं। कैसे बनाते हैं अपने लिए एक Passport Size Photo।
Mobile से Passport Size Photo कैसे बनाएं?
जैसा कि दोस्त मैंने आपको पहले ही बता दिया कि आज हम आपको ऐसे 2 तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप Passport Size Photo बना सकते हैं। पहला एप्लीकेशन ऑफ दूसरा ऑनलाइन तो नीचे दोनों तरीकों को आपके साथ साझा किया गया है। पहले एप्लीकेशन के द्वारा कैसे बनाएंगे वह बताया जाएगा दूसरा ऑनलाइन कैसे बनाएंगे यह भी।
एप्लीकेशन के द्वारा Mobile से Passport Size Photo कैसे बनाएं?
Step 1
तो सबसे पहले आपको अपने Mobile फोन के अंदर एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम है। Passport Photo मेकर इस ऐप को नीचे दिए लिंक के द्वारा भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2
एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद में सबसे पहले ओपन करना है ओपन करते ही आपके सामने गेट स्टार्टेड बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
Step 3
अब आपके सामने Passport Photo एडिटर ओपन हो जाएगा इसमें आपको नीचे न्यू Photo पर क्लिक करना है। न्यू Photo पर क्लिक करते ही आपके सामने Photo का पेज ओपन होगा इसमें से आप इंडिया Passport या वीजा या खुद का Size भी ले सकते हैं। ऐड योर ऑन Size पर क्लिक करें।
Step 4
Photo Size सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने Photo सेलेक्ट करने का पेज ओपन होगा। यदि आपके Mobile में पहले से ही Photo है तो गैलरी पर क्लिक करें अगर आपको मालूम Photo नहीं है। तो सीधा Photo लेने के लिए कैमरा पर क्लिक करें।
Step 5
Photo सेलेक्ट करने के बाद नीचे स्टार्ट एडिटिंग पर क्लिक करना होगा आप एडिटिंग में आपको सबसे पहले Photo को क्रॉप करना है। तो अपने हिसाब से Photo को एडजस्ट करें और ऊपर क्रॉप पर क्लिक करें।
Step 6
Photo को क्रॉप करने के बाद Photo कलर अच्छा करने के लिए पेज खुलेगा इस पेज में आपको अपनी Photo को अपने अनुसार कलर करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपके सामने सेव का पेज ओपन होगा लेकिन अभी भी काम पूरा नहीं है नीचे बैकग्राउंड कलर पर क्लिक करें।
Step 7
बैकग्राउंड कलर चेंज करने के लिए नीचे बैकग्राउंड को रिमूव करें बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए नीचे मैजिक और फिर दोनों मिलेंगे। किसी भी एक को इस्तेमाल करके बैकग्राउंड को हटा दें। बैकग्राउंड हटाने के बाद आपको नीचे सही करने का आइकन मिलेगा क्लिक करें नेक्स्ट स्टेप पर जाएं।
Step 8
ऊपर सही आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने बैकग्राउंड कलर चेंज करने का पेज ओपन होगा। बहुत सारे कलर देखने को मिल जाएंगे आपको जो भी कलर पसंद है उसे सिलेक्ट करें और डन कर दे।
अब आपके सामने सेव करने का पेज ओपन होगा Passport Size Photo तैयार हो चुका है। उसे उस पर क्लिक करते ही Photo आपके Mobile की गैलरी में सेव हो जाएगा। Photo सेव करने से पहले Photo का नाम Photo फॉर्मेट अपने हिसाब से चेंज करें।
ऑनलाइन Passport Size Photo कैसे बनाएं?
दोस्तों यदि आप Mobile एप्लीकेशन का यूज नहीं करना चाहते हैं तो बिना किसी ऐप के भी ऑनलाइन Passport Size Photo क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
• सबसे पहले आपको “idphoto4you.com” वेबसाइट पर जाना है आपके सामने Passport Size Photo बनाने के लिए वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
• अब आपको कंट्री से इंडिया सेलेक्ट करना है या आप जिस देश के हैं उस कंट्री को सिलेक्ट करें। और Photo Size सिलेक्ट करने के लिए Photo का अपने हिसाब से Size सिलेक्ट करें।
• प्रिंटर Size कितना करना चाहते हैं वह सिलेक्ट करें अगर आपको एक ही Passport Size Photo को प्रिंट करना है। तो सिंगल Photo को सेलेक्ट करें अब चूस फाइल पर क्लिक करें और Photo सेलेक्ट करें। अब नीचे सभी बॉक्स में आपको टिक मार्क करें उसके बाद अपलोड पर क्लिक करें।
• फिर आपके सामने एडजस्टिंग ब्राइटनेस/ कॉन्ट्रैक्ट पेज ओपन होगा अपने हिसाब से Photo ब्राइटनेस को ठीक करे। और नेक्स्ट पर क्लिक करें अब आपको सही से एडजस्ट करने के बाद मेक Photo पर क्लिक करें।
• बस इतना ही आपको 90 सेकंड इंतजार करना है उसके बाद डाउनलोड बटन आएगा उस पर क्लिक करें और Photo डाउनलोड करके प्रिंट करें।
तो दोस्तों इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने Mobile फोन के द्वारा Passport Size Photo बना सकते हैं। वह भी दो आसान तरीके हमने इस पोस्ट के द्वारा आपके साथ साझा किए हैं आपको जो भी तरीका पसंद आता है। आपके सुविधा के अनुसार है तो आप उस तरीके के द्वारा Mobile फोन के द्वारा Passport Size Photo बनाना सीख सकते हैं।
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों इस पोस्ट के द्वारा आप जान चुके हैं कि Mobile फोन के द्वारा Passport Size Photo कैसे बनाएं? 2022 और मुझे पूरी आशा है आपको मेरी यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। और आपके लिए उपयोगी साबित जरूर रहेगी तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें। ताकि आपको कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी पूरी सहायता करेंगे आज के लिए इतना ही फिर मुलाकात होगी अगली पोस्ट में धन्यवाद…